हरदुआगंज। शायद ठीक हो जाएगा कल इसी आस में बर्बाद हो रहा सैंकड़ों लीटर जल, पढ़िए जनता के बोल

अभिषेक चौधरी 

हरदुआगंज के रंगेश्वर महादेव मंदिर ,निकट नेहरू जूनियर (प्रेम गली) नगर पंचायत कर्मचारीयों की निगरानी में होने के बावजूद भी लगभग एक माह से अब तक टंकी की पाइप लाइन लीक हो जाने की वजह से स्वच्छ पीने योग्य पानी व्यर्थ हो रहा। जिसकी जानकारी नगर पंचायत को भी है, बावजूद इसके कोई भी इसका संज्ञान लेने को तैयार नहीं है, समाजसेवियों द्वारा बार बार शिकायत करने पर भी मामले को टाल दिया जाता है। 


एक तरफ सरकार जल सरंक्षण को लेकर नए नए अभियान तरह तरह से लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं हरदुआगंज नगर पंचायत में इसका कोई भी प्रभाव नहीं होता दिख रहा है, करीब पिछले एक माह से यह पानी इसी प्रकार सुबह, शाम रोज बेवजह नालियों में व्यर्थ हो रहा है।

जल संरक्षण मुहिम के तहत नगर पंचायत हरदुआगंज रोज सुबह और शाम को सैंकड़ों लीटर पानी बर्बाद कर रहा है, और आम जनों को भी इशारा करते नजर आ रहा है कि जल को खूब व्यर्थ करो हरदुआगंज में पानी की कोई कमी नहीं है।

शिक्षक के तौर पर कहूं तो बच्चों की पुस्तकों में जल संरक्षण से लेकर जल के उपयोग तक से छात्रों को सिखाया जाता है। ऐसे मैं जब जिम्मेदारों द्वारा इस तरह पानी को बर्बादी को अनदेखा किया जाता है तो उसे देख विद्यार्थियों पर भी दुष्प्रभाव पड़ेगा,
इस प्रकार जल का दोहन भविष्य में जल की समस्या खड़ी कर सकता है।
- संजय सिंह, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर

हरदुआगंज नगर पंचायत द्वारा लगभग वर्ष में दो बार जल संरक्षण को लेकर न्यूज़ पेपरों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए सरकारी खर्च पर विज्ञापन दिया जाता है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन लोगों को जागरुक कर स्वयं जल संरक्षण करना भूल जाता है,
जल के दोहन की एक बानगी भर एक वीडियो।
- ललित मोहन शर्मा, भोलानाथ मेडिकल स्टोर

कस्बे से आसपास के कुछ किलो मीटर दूरी वाले एक दो गांव में जलस्तर इतना गिर चुका है कि वहां के नलों ने पानी ही छोड़ दिया है। ऐसी स्थिति में जल की इस तरह की बर्बादी आने वाले समय के लिए बड़ा संकट साबित हो सकती है।
शशांक गौतम, ..... दुकानदार


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال