बुलंदशहर : पुलिस हिरासत में मौत मामले में रिपोर्ट दर्ज



ब्यूरो राजेश शर्मा
बुलंदशहर। सिकंदराबाद पुलिस हिरासत में मौत के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने कोतवाल, जीडी मुंशी और पहरा पर तैनात पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था।
कस्टडी में मौत की न्यायिक मजिस्ट्रियल जांच के लिए पत्र भी लिखा है।

गौरतलब है कि शुक्रवार रात औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में चोरी का प्रयास कर रहे नगर के मोहल्ला चौधरीवाड़ा निवासी राशिद को पड़ककर पुलिस को सौंपा था। शनिवार तड़के अचानक राशिद की पुलिस हिरासत में ही तबीयत बिगड़ गई थी जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान राशिद की मौत हो गई थी। एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाल राजपाल सिंह तोमर ,जीडी मुंशी नीरज पुरी और पहरे पर तैनात पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था। पुलिस ने मृतक के भाई तारिक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال