बुलंदशहर : फल व्यापारी पर तमंचा तानकर किया हमला, हत्या की धमकी



SDLive News 
नगर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक फल व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। सड़क पर ही उस पर तमंचे तानकर जान से मारने की धमकी दी गई। नगर कोतवाली में मोहल्ला सरायकाजी निवासी पीड़ित सलमान ने तहरीर देकर बताया कि वह दिल्ली से फलों का व्यापार करता है।
बीते दिनों उसे पता चला कि मोहल्ला फैसलाबाद निवासी कामिल और उसके भाई समीर ने खुद को उसका रिश्तेदार बता कर दिल्ली से माल मंगाना शुरू कर दिया है। उसने संबंधित व्यापारियों को आरोपियों से कोई संबंध न होने की जानकारी दे दी, जिस पर आरोपी उससे रंजिश मानने लगे। पीड़ित के अनुसार बीते दिन वह काली नदी पर पैसों की उगाही कर रहा था। उसी दौरान आरोपी पक्ष ने उस पर हमला कर दिया। उसे सड़क पर ही लात घूंसे से बुरी तरह पीटा गया। आरोपियो ने उसे पर तमंचे तान दिए और गोली मारने की धमकी दी। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी भविष्य में उसकी हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। नगर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी सिटी/आईपीएस सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस को मामले में जांच कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال