अलीगढ़: दो ट्रक पलटे, एक चालक की मौत

 

बृहस्पतिवार की रात यमुना एक्सप्रेस वे के प्वाइंट 40 पर गांव श्यारौल के समीप ओवरटेक करते समय टकराकर दो ट्रक पलट गए। इससे दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए। इलाज के लिए ले जाते समय एक चालक की मौत हो गई।

बृहस्पतिवार कीरात करीब साढ़े दस बजे एक ट्रक आलू लेकर जबकि दूसरा ट्रक धान लेकर नोएडा की तरफ जा रहे थे। श्यारौल के समीप धान भरे ट्रक के चालक ने आलू भरे ट्रक को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। इससे दोनों ट्रक पलट गए। हादसे में धान वाले ट्रक के चालक 29 वर्षीय नवीन पुत्र अंगद निवासी गांव अन्नी पला थाना खैर ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया।

वहीं ट्रकों के पलटने से यमुना एक्सप्रेस वे अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर दोनों ट्रकों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात सुगम हो सका। टप्पल थाना प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


और नया पुराने

نموذج الاتصال