Desk SDlive News
हरदुआगंज। कस्बे में जगह - जगह मंदिरों को सजाकर, प्रसाद वितरण कर, और अन्य ढंगो से जन्माष्टमी पर्व को मनाया गया,
वहीं गौ रक्षादल हरदुआगंज ने इस पर्व को एक अनोखे तरीके से मनाया, उन्होंने निराश्रित गोवंशों को गली मोहल्ले में जाकर हरा चारा खिलाया, और गौ सेवा की।
गौशाला में गोवंशों को चारा डालते गौ रक्षा दल के ललित मोहन शर्मा |
और कहा कि हम सबको एक रोटी गौ माता के लिए अवश्य निकलनी चाहिए, और हो सके तो निराश्रित गोवंशों को चारा भी खिला दिया करें।
निराश्रित गोवंशों को चारा खिलाने के बाद बचा हुआ चारा गौ रक्षादल ने बरौठा गौशाला में रह रहे गोवंश को खिला दिया।
इस दौरान बरौठा की महिला प्रधान, एवं बरौठा गौशाला के सभी कर्मचारी गण और
गौ रक्षा दल हरदुआगंज के
विवेक कुमार प्रेमी, सत्येंद्र कुमार, वेदांत पांडे, ललित मोहन शर्मा, व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।