हरदुआगंज। भाभी ने पांच वर्षीय देवर की हत्या कर शव को कुएं में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

 

ब्यूरो अभिषेक चौधरी 

थाना क्षेत्र हरदुआगंज के गांव बरानदी में गृह कलेश के चलते भाभी ने पांच वर्षीय देवर को बेरहमी से गला घोंटकर मार डाला और शव को कुएं में फेंक दिया।

बता दें कि आज दिन गुरुवार को गांव बरानदी में स्थित कुएं में बच्चे के शव को देख गांव में सनसनी मच गई, शव को बाहर निकालने पर शिनाख्त की गई तो पता चला की बच्चा गांव के ही निवासी विसम्बर सिंह का बेटा है, वहां मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और बच्चे के परिजनों को सूचना दी। 

थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक

थाना क्षेत्र हरदुआगंज के गांव बरानदी निवासी विसम्बर सिंह के पांच बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटे शिवम की शादी एक वर्ष पहले मरियम पुत्री सुनील गांव डेगरी थाना अमापुर जिला कासगंज के साथ हुई थी, शादी के बाद से ही मरियम मायके जाने को लेकर आए दिन घर में कलेश किया करती थी, पति शिवम और अन्य परिजनों द्वारा समझाने पर भी नहीं मानती थी, और अक्सर धमकियां देती थी कि या तो में खुद मर जाऊंगी या किसी और को मार दूंगी।

आज दिन गुरुवार को मरियम किसी काम का बहाना बनाकर सुबह अपने पांच वर्षीय देवर बादल पुत्र विसम्बर को साथ लेकर चली गई, थोड़ी देर बाद जब वह अकेली घर वापस लौटी तो पति शिवम ने अपने छोटे भाई के बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया, उसके बाद से ही परिजन बादल की तलाश में जुट गए थे।

गांव के लोगों द्वारा दोपहर में गांव में ही स्थित एक कुएं में एक बच्चे के शव को देखा, बाहर निकालने पर उसकी शिनाख्त बादल पुत्र विसम्बर के रूप में की गई, वहां मौजूद लोगों ने बादल के परिजनों व पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए भाभी मरियम को तत्काल हिरासत में ले लिया, 

हिरासत में लेने के बाद पूछताछ करने पर मरियम ने कुबूल किया कि उसने ही अपने पांच वर्षीय देवर बादल को गला घोंटकर मार दिया, और शव को गांव के ही कुएं में फेंक दिया पीडित पिता विसम्बर ने उच्च अधिकारियों से आरोपी मरियम के खिलाफ शख्त से शख्त सजा देने की मांग की है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال