हरदुआगंज। धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा

अभिषेक चौधरी

हरदुआगंज कस्बे में दिन रविवार को श्री बालाजी बाल भक्त की सेवा समिति के तत्वधान पर पुराना तांगा स्टैंड स्थित श्री बालाजी महाराज मंदिर से गणेश शोभा यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ आकाश शर्मा डायरेक्टर आर के फ्लेक्स पॉइंट द्वारा फीता काटकर किया गया। 

फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ करते आकाश शर्मा, कस्बा चेयरमैन राजेश यादव 

शोभा यात्रा कस्बे ने समस्त कस्बे में भ्रमण किया और साथ ही शोभायात्रा में आए अतिथि आकाश शर्मा, ग्राम प्रधानपति बरौठा सुभाष चंद्र, संदीप जादौन, व अन्य लोगों ने भी पूरे कस्बे में भ्रमण किया। और जगह – जगह शोभायात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा के के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। 

शोभायात्रा के साथ कस्बे में भ्रमण करते, आकाश शर्मा, संदीप जादौन, प्रधानपति सुभाष चंद्र 

और शोभा यात्रा कस्बे के मार्गों से होती हुई सेंट्रल बैंक चौराहे पर समाप्त हुई जहां बप्पा की आरती हरदुआगंज चेयरमैन राजेश यादव, ग्राम बरौठा प्रधान शांति देवी व प्रधानपति सुभाष चंद्र ने की। 


इस अवसर पर शिवम शर्मा रजत मित्तल विवेक प्रेमी गौरव शर्मा रोहित कुमार रोहित कश्यप विजय कुमार आर्य दीक्षित आशु ठाकुर भूपेंद्र कुमार शिवम ठाकुर अंकुर शर्मा शिवेंद्र यादव विपिन शर्मा निर्देश बच्चन गजेंद्र राघव दिव्यांशु अग्रवाल केशव आदि उपस्थित रहे।


बप्पा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं भारी संख्या में उमड़ पड़े 


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال