ब्यूरो डेस्क अलीगढ़
अलीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पर हमले का मामला सामने आया है. सभी कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद शोभायात्रा से लौट रहे थे.इस दौरान समुदाय विशेष के युवकों ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की.
विहिप कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, गिरफ्तारी के लिए हंगामा भी किया.इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार विहिप कार्यकर्ता जब एक दुकान के सामने से गुजर रहे थे तभी विवाद हुआ. घटना थाना बन्ना देवी के उदला इलाके की है.वही हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई.
मेहरावल लौट रहे थे कार्यकर्ता
विश्व हिंदू परिषद की शनिवार को शोभायात्रा निकाली गई थी. इसमें शामिल विहिप कार्यकर्ता रात को लौट रहे थे. मेहरावल निवासी बनवारी लाल ने थाना बन्ना देवी में तहरीर देते हुए कहा कि गांव लौटते समय उनके साथियों के साथ मारपीट की गई. जब वह उदला के निकट पहुंचे तो आधा दर्जन लोगों ने रोक लिया. रोकते ही कहा सुनी करते हुए लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. जब भगाने का प्रयास किया तो पथराव कर दिया. सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसकी सूचना संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं तक पहुंची तो उन्होंने थाने पहुंचकर हंगामा किया. आरोप है कि पीड़ित विश्व हिंदू परिषद की यात्रा में शामिल होने गए थे इसी को लेकर उनके साथ मारपीट कर हमला बोला गया.
दुकान के सामने गुजरते समय विवाद हो गया : एसपी
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि थाना बन्ना देवी क्षेत्र में प्रकरण हमारे सामने आया. जिसमें दो पक्षों में दुकान के सामने गुजरते समय विवाद हो गया. जिसको संज्ञान में लेते हुए थाना बन्ना देवी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें दो नामजद और दो अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. अन्य की घरपकड़ जारी है. अग्रिम विधि विधिक कार्रवाई की जा रही है.