हरदुआगंज : कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में जागेश्वर मंदिर सेवा समिति द्वारा पैदल दौड़ का आयोजन किया गया। गुरुवार सुबह 7:30 बजे सिकंदरपुर माछुआ नहर पुल से पैदल दौड़ मेला प्रबंधन संदीप सिंह जादौन और आदित्य चौहान ने दिखा कर दौड़ शुरू कराई यह दौड़ लगभग 4 किलोमीटर की थी।
इसका समापन नयाबांस नरेंद्रगढ़ी हरदुआगज पर आकर हुआ । इसमें 65 बच्चों ने भाग लिया। टॉप 10 बच्चों को जीत में शामिल किया गया। इसमें अमित कुमार प्रथम स्थान पर रहे इनको मुख्य अतिथि हरदुआगंज के चेयरमैन राजेश यादव ने प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। द्वितीय स्थान पर रहे सुमित कुमार को मेला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा व कोडिनेटर नरेंद्र कुमार सोनी ने 2100 रु का पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
तृतीय स्थान पर मनोज कुमार को 1100 रु और ट्रॉफी देकर अदित्य चौहान व राहुल राणा ने सम्मानित किया और अन्य 7 बच्चों को ट्रॉफी देकर सतेन्द्र चौहान, शिव कुमार,लोकेश राघव, लज्जाराम बघेल,मनोज चौहान, धर्मेन्द्र चौहान,रिंकू सिंह ने सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन उदयभान सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने किया। मुख्य अतिथि राजेश यादव ,और संदीप सिंह जादौन ,विनोद यादव योगेन्द्र यादव का पगड़ी पहनाकर फूलमालाओं से स्वागत शिशपाल बघेल और जयवीर सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर बंटी सिंह , प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार,विपिन शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।