हरदुआगंज के श्रीरामलीला मैदान में स्थित मंदिर जर्जर हालत में, बारिश में हो जाता है जलमग्न देखें वीडियो

 


अभिषेक चौधरी

हरदुआगंज के श्रीरामलीला मैदान में स्थित मंदिर पूरी तरह से जर्जर हालत में है, और बारिश पड़ने पर जलमग्न हो जाता है।

रामलीला मैदान को इंटरलॉकिंग कराकर ऊंचा तो करवा दिया, पर मंदिर आज भी गड्डे में ही है, मंदिर नीचा होने कारण बारिश का पानी मंदिर के भीतर भर जाता है, जिसे श्रद्धालुओं को पूजा करने में दिक्कत होती है, और भक्तजन पानी को खुद ही बाल्टियों से बाहर निकालते हैं। श्रीरामलीला मैदान में बना हुआ मंदिर काफी पुराना है, जो की अब बिल्कुल जर्जर हो चुका है, लेकिन नगर पंचायत हरदुआगंज का उसपे कोई ध्यान नहीं है, मंदिर जर्जर होने के कारण उसके गिरने का भी डर बना रहता है, ऐसे में भक्तजनों को भी पूजा अर्चना करने में डर लगता है.

देखें वीडियो,,,



चेयरमैन हरदुआगंज राजेश यादव ने बताया कि मंदिर काफी पुराना है, 2012 में नया मंदिर बनाने की घोषणा की थी व नई मूर्तियां स्थापित की जानी थी, पर लोगों ने इसका विरोध किया इस कारण मंदिर का नवनिर्माण नहीं हो सका, मंदिर में अंदर पानी निकलने के लिए पाइप भी लगाया गया है। अब इसकी मरम्मत जल्द ही करा दी जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال