अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा जलाली के एस.के इंटर कॉलेज के बाहर अज्ञात युवकों ने छात्र को बुरी तरह पीट दिया। मामले की तहरीर पीड़ित के बड़े भाई ने थाने में दी है।
छात्र के बड़े भाई दानिस ने तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई जलाली के एस.के इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र है। रोज की तरह बृहस्पतिवार के दिन दानिस का भाई कॉलेज की छुट्टी के बाद बाहर निकला तो राजा पुत्र शिवकुमार निवासी बहादुरगढ़ी व 8,10 अज्ञात युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। जब छात्र ने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
मारपीट से छात्र के गंभीर चोटें आई हैं, पुलिस ने छात्र का डॉक्टरी परीक्षण कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में थानाध्यक्ष रवि चंद्रवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्दी ही आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।