अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज रसिया दंगल में सत्तो शर्मा सोटे बाले अतरौली और विजेंद्र शर्मा खिच्चो आटे वाले हाथरस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ रासियो में जनता ने आंनद लिया।
अध्यक्षता ग्रीश चंद्र शर्मा नया बॉस बाले ने किया स्वागत मनोज भारद्वाज ,नरेन्द्र कुमार सोनी ने किया और मुख्य अतिथि मुकेश पालीवाल गीतांजलि हॉस्पिटल के एमडी ने रसिया दंगल का फीता काट कर स्वागत किया। जागेश्वर मंदिर सेवा समिति के प्रवन्धक संदीप सिंह जादौन ने पगड़ी मालाओ से जोर दार स्वागत किया।
संचालन रसिया सयोजक राहुल राघव ने किया अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा एडवोकेट ने रसिया दंगल के उस्ताज ख़लीफ़ाओ का स्वागत किया। अनेक पाल सिंह ने रासियो में आये सभी रसिया प्रेमियों का धन्यवाद किया। पुलिस ने पूरे मेले में मुस्तेदी से ड्यूटी का निर्वहन किया। उपस्थित उदयभान सिंह रवेंद्र कुमारशर्मा,जयवीर सिंह ,आदित्य चौहान,श्याम शर्मा,उमेश गौड़ लज्जाराम राहुल,लालता प्रसाद,राहुल यादव, शिवम सक्सेना, रतन राजपूत ,लव राज लव भैया, चाँद बाबू राईन,अंकित राठौर,गौरब उपाध्याय, जितेंद्र मोहन,आदि लोग मौजूद रहे।