Desk SDlive News
आज दिनांक 19.08.2023 को हरियाली तीज के उपलक्ष्य में श्री रणछोड़ दास मित्तल सरस्वती शिशु मंदिर हरदुआगंज में छात्राओ की मेहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 4 से 8 तक की छात्राओ ने बढ़ - चढ़ के भाग लिया। व एक से बढ़कर एक अपनी साथियों के शानदार मेहंदी लगाई।
कार्यक्रम के दौरान अपनी - अपनी मेहंदी दिखाती छात्राएं |
जिसमें जूनियर कक्षाओं में आशा, माधुरी प्रथम प्राप्त किया। तथा रश्मि,सुजाता द्वितीय स्थान प्राप्त किया, प्राइमरी में गीत गौड़, योग्यता ने प्रथम और मुस्कान ,मेघा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजय सिंह, अध्यापक हिना, किरण शर्मा, नरेश कुमार, अखिलेश कुमार व अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।