अभिषेक चौधरी
मामला थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव भटोला का है, जहां दो भाई शराब पीकर अपने चचेरे भाई के घर के बाहर गाली - गलौज कर रहे थे, जिसका विरोध करने चचेरे भाई और उसके पिता को बुरी तरह पीटा है।
पीड़ित प्रशांत सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी गांव भटोला थाना हरदुआगंज दिनांक 21.08.23 को घर पर था, समय करीब रात 8:30 बजे उसके खानदानी भाई अतुल कुमार व अंकित कुमार पुत्र दुर्वेश सिंह उसके घर के दरवाजे पर गाली गलौज कर रहे थे, प्रशांत के पिता जगदीश द्वारा मना करने पर दोनों लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए, और मारपीट शुरू कर दी, अपने पिता को बचाने पहुंचे प्रशांत को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा, शोर शराबा सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए व गांव के लोगों ने ही दोनों को बचाया, और आरोपी दोनों को जान से मारने की धमकी दे कर भाग गए। मारपीट से दोनों के गंभीर चोटें आयी हैं।
मामले की तहरीर प्रशांत ने थाने दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रवि चंद्रवाल ने बताया कि दोनों का डॉक्टरी परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।