ब्यूरो अभिषेक चौधरी
अलीगढ़ की तहसील अतरौली में लेखपालों को सरकारी कार्य करने के लिए मिले मोबाइल फोन अब खराब हो चुके हैं। कार्य करने में असमर्थ मोबाइल फोन लेखपालों ने शासन को वापस करने के लिए प्रशासन को सुपुर्द कर दिए हैं।
जिलाध्यक्ष रवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मोबाइल फोन पूरी तरह से डेड हो चुके हैं जबकि लैपटॉप की प्रयोग करने की तिथि अप्रैल 2024 तक है। ऐसे में शासन की ओर से ऑनलाइन कार्य करने के लिए दूसरे मोबाइल फोन जल्द उपलब्ध कराए जाएं। आय, जाति व मूल निवास प्रमाण पत्रों पर ऑनलाइन ही रिपोर्ट लगती है।
ऐसे में प्रमाण पत्रों का समय से जारी होना बाधित हो सकता है। फिलहाल लेखपाल वैकल्पिक व्यवस्था से कार्य पूर्ण कर रहे हैं। इस दौरान तहसील अध्यक्ष अतेंद्र पाल सिंह, महामंत्री निदोर्ष शर्मा, महावीर सिंह, सौरभ चौधरी, प्रेमप्रकाश, अनुज शर्मा, योगेश गुप्ता, अवनीश बाबू आदि मौजूद रहे।