फाइल फोटो : मृतक प्रेम स्वरूप पाठक| |
निखिल शर्मा
मंगलवार की दोपहर गांव भानौली में एक किसान ने अपने घर पर पंखे के सहारे फंदे पर लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये बैंक से ऋण ले रखा था। ऋण अदायगी का बैंक से दबाव था, जिसके तनाव में आत्महत्या की।
गांव भानौली निवासी 48 वर्षीय किसान प्रेम स्वरूप पुत्र खचेरमल पर एक लाख रुपये से अधिक का बैंक का ऋण था। वह इसी के तनाव में थे। पत्नी मायके गई हुई थी और पुत्र हरियाणा में नौकरी करता है। घर पर बेटी ही थी। वह एक कमरे में काम कर रही थी। काफी देर तक पिता के अपने कमरे से बाहर नहीं निकलने पर बेटी को चिंता हुई तो उसने कमरे में झांका। कमरे के अंदर पंखे के सहारे फंदे पर पिता को लटका देख वह जोर-जोर से चीखने लगी। इस पर आसपास के लोग दौड़कर घर के अंदर पहुंचे।
सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि किसान ने आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।