अलीगढ़ के गोधा में साँप के काटने से युवक की मौत, घर मे मचा कोहराम

 


रिपो० राकेश कुमार

अलीगढ़ के गोधा कोतवाली क्षेत्र के गांव कृपारामपुर में खेत में पानी लगाने के दौरान युवक को सांप ने काट लिया। जिससे युवक की मौत हो गई। स्वजन के द्वारा युवक को बचाने के लिए तमाम बाईगीर बुलाए गए, मगर युवक की जान नहीं बच सकी। जिससे स्वजन में कोहराम मच गया।

गांव कृपारामपुर निवासी हेमपाल सिंह 30 खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। गुरुवार को वह अपने खेतों पर पानी लगा रहे थे तभी कहीं से सर्प आ गया उन्हें डस लिया सूचना पाकर परिजन व आसपास के लोग दौड़कर युवक के पास आ गए। स्वजन ने कई बाईगीरों को फोन करते हुए गांव बुला लिया और युवक का उपचार कराया। हालत में सुधार ना होने पर परिजनों ने हेमपाल को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान हेमपाल ने दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال