उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज एक स्कूटी सवार लड़की का मोबाइल छीनना दो चोरों को भारी पड़ गया. लड़की ने दिलेरी दिखाते हुए उन दोनों चोरों का कुछ दूर तक पीछा किया और उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया, उसके बाद लड़की ने उनसे अपना मोबाइल छीन लिया.
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और जमकर कर पिटाई की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया.
इस मामले में पीड़ित लड़की ने दोनों युवकों के खिलाफ थाना बन्नादेवी में तहरीर दी है. पकड़े गए दोनों आरोपी युवकों की पहचान सलमान और चंदा के रुप में हुई है. दरअसल बन्नादेवी क्षेत्र में रविवार (9 जुलाई) को एक युवती स्कूटी से मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी, तभी पीछे से आये बाइक सवार दो युवक उसका मोबाइल छीन कर भागने लगे. लड़की ने भी बिना देरी किए अपनी स्कूटी से उन दोनों का पीछा किया और उनकी बाइक में स्कूटी से टक्कर मार दी.
आरोपियों को मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर पीटा
इस टक्कर के बाद स्कूटी और बाइक सवार दोनों आरोपी सड़क पर गिर गए. जिसके बाद लड़की ने दौड़कर अपने मोबाइल को उनसे छीन लिया. घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने हालात को भाप कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, पीड़ित लड़की के साथ भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. बाद में मौके पर पुलिस बुलाकर आरोपियों को उनके हवाले कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शी ने घटना को लेकर क्या कहा?
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी नंदकशोर ने बताया कि एक लड़की हमसे आगे एक्टिवा स्कूटी पर चल रही थी, इसी दौरान दो लड़के पीछे से आए और मोबाइल छीन कर तेजी से आगे निकल गए. लड़की ने स्कूटी से दोनों बाइक सवारों का पीछा किया. तेज रफ्तार से पीछा करते हुए 200 मीटर की दूरी पर जाकर, लड़की ने स्कूटी से टक्कर मारकर लड़कों को गिरा दिया और उनसे मोबाइल छीन लिया और उन दोनों को पकड़ लिया गया.