डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
नोएडा में नौकरी कर रहे बुलंदशहर के युवक को प्रेमिका के परिजनों ने शादी का प्रस्ताव रखने के लिए घर पर बुलाया और बंधक बनाकर उसका एक निजी अस्पताल में खतना करवा दिया। आरोप है कि प्रेमिका के घरवालों ने युवक पर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया।
गुलावठी क्षेत्र निवासी पीड़ित विशाल ने मंगलवार को मामले की शिकायत एसपी सिटी बुलंदशहर से की। उन्होंने मामला गौतमबुद्ध नगर जिले से संबंधित होने का हवाला देते हुए जांच कराने की बात कही है।
गुलावठी क्षेत्र निवासी पीड़ित युवक विशाल अपनी प्रेमिका के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचा। यहां उसने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह नोएडा के थाना फेज-2 क्षेत्र में नौकरी करता है। वहीं, पर उसकी दोस्ती दूसरे धर्म की एक युवती से हो गई। वह दोनों शादी करना चाहते हैं, जिसके चलते उसकी प्रेमिका ने अपने परिजनों से बात की थी। आरोप है कि 21 जुलाई को प्रेमिका के परिजनों ने उसे बातचीत करने के लिए घर बुलाया, जहां एक चिकित्सक समेत परिवार के चार लोगों ने उसे बंधक बना लिया।
विशाल को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया गया। बेहोशी की हालत में एक निजी अस्पताल ले जाकर उसका खतना करा दिया गया। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने किसी तरह उसके परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने वहां पहुंचकर उसे बंधनमुक्त कराया। उसकी प्रेमिका भी अपनी जान के खतरे को देखते हुए उसके साथ आ गई और अब वह अपनी सुरक्षा को लेकर भी चितिंत है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल यादव ने कहा, 'सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। युवक और उसकी प्रेमिका से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा। प्रेमिका के घर और संबंधित अस्पताल के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।'
एसपी सिटी बुलंदशहर सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा, 'मामला गौतमबुद्धनगर जिले से संबंधित है। शिकायती पत्र के आधार पर जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की पूरी जानकारी गौतमबुद्ध नगर पुलिस को दे दी गई है।'