अलीगढ़ में बड़ा सड़क हादसा! स्कूली बच्चों से भरी हुई बस ट्रक से टकराई, बाल-बाल बची जान



SDLive News
अलीगढ़ में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूली बच्चों से भरी हुई बस ट्रक से टकराई। हादसे के बाद हडकंप मच गया। वहीं इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही प्राथमिकी उपचार के बाद बच्चे को घर भेजा गया।
स्कूली बस के परखच्चे उड़ गए। ये पूरा मामला रोरावर थाना इलाके के nh-91 का बताया जा रहा है।

बाल-बाल बची जान

मिली जानकारी के मुताबिक रोरावर थाना इलाके के खेरश्वर चौराहे पर आईआईएमटी इंजीनियर कॉलेज की बस उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जब बस कॉलेज से बच्चे लेकर अलीगढ़ की ओर ओर जा रही थी तभी पीछे से अनियंत्रित ट्रक की बस से टक्कर हो गई। हादसा होने के बाद बस में सवार स्कूली छात्र-छात्राओं में चींख पुकार मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली वो मौके पर पहुंची। हालांकि किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि घटनाक्रम में 2 छात्र चोटिल हो गए। मामले में घायल हुए दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال