ब्यूरो अभिषेक चौधरी
अलीगढ: सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान जिले की समस्त अंडा-मीट, मछली की दुकानों को बंद या स्थान्तरित करने के लिए महिला मोर्चा दल की गौरी पाठक ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपील की है। गौरी पाठक ने कहा कि सावन में शिव कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी हैं शिव भक्त जलाभिषेक करने के लिए जिस मार्ग से होकर गुजरते है उन मार्गो के सड़क किनारे मीट मुर्गा की दुकानों को खोल कर रखा जाता है। जिससे उठने वाली दुर्गंध से शिव भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस मार्ग से शिव भक्त गुजरते है उस सड़क किनारे स्थित मीट मुर्गा की दुकानों के पास कूड़ा के रूप में निकलने वाले पंख, खून, हड्डी सड़क के पास या किनारे में भी फेंक देते है जिससे पैदल यात्रा करने वाले शिवभक्त चलने को विवश होते है। जिससे शिवभक्तों के अलावा महिला मोर्चा की भावनाएं भड़कती है। गौरी पाठक ने बताया कि सड़क किनारे खुले में मीट मुर्गा की दुकान खोलना नियम के विरुद्ध है। उन्होंने डीएम साहब से अनुरोध किया है कि सड़क किनारे स्थित मीट मुर्गा की दुकानों को बंद कराए या स्थानांतरित करने की मांग की है।