डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ: आपने कई बार आपने सुना होगा कि जंगली जानवर शहरी इलाकों में आ गए. ऐसे में खतरनाक जानवरों को देखकर लोगों की हालत खराब हो जाती है. इलाके में सनसनी फैल जाती है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh News) में वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।
यहां बीते तीन दिन पहले मगरमच्छ का गलियों में घूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया है. फिलहाल, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
बन्ना देवी थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बन्ना देवी थाना क्षेत्र का है. इस इलाके के नई बस्ती में टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा है. घनी आबादी में गलियों में घूमने वाले मगरमच्छ को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने तालाब से पकड़ा है. इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि यहां तीन-चार साल से एक मगरमच्छ की बड़ी समस्या थी. इसकी वजह से पूरा मोहल्ला दहशत में था। कुछ समय से यह समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई थी.
इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी। वन विभाग ने इलाके में अपनी टीम तौनात कर रखी थी, लेकिन मगरमच्छ हाथ नहीं आ रहा था. मगरमच्छ पर मोहल्ले के लोग भी नजर बनाए हुए थे. स्थानीय निवासी राशिद ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज मगरमच्छ एक गाड़ी के नीचे आकर बैठा था. इस पर तत्काल लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करके मगरमच्छ को पकड़ लिया. यहां लंबे समय से लोग मगरमच्छ से परेशान थे। वह गलियों में आ जाता था, दरवाजे पर बैठ जाता था. मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।