SDLive News
भाजपा के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री (दर्जा प्राप्त) रघुराज सिंह का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने भीम आर्मी के प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर को ' दलाल ' कह कर संबोधित किया है.
मंत्री का कहना है कि चंद्र शेखर आजाद ने अपने ऊपर स्वयं हमला कराया है , ताकि सरकार से सुरक्षा मिल सके. योगी सरकार उनको सुरक्षा नहीं देगी. रघुराज सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर खुद को बड़ा नेता साबित करपा चाहते हैं. लेकिन वह कितनी बार एमएलए,एमपी बने हैं ? जब एमपी,एमएलए नहीं बने तो काहे का बड़ा नेता है.
सिक्योरिटी लेने के लिए खुद पर कराया हमला
भीम आर्मी के प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर पर बुधवार को देवबंद में हमला की घटना पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने कहा कि ऐसे (चंद्रशेखर आजाद )दलालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फोन नहीं करते. चंद्रशेखर सहारनपुर में ही दंगा करा कर दिखाएं. उत्तर प्रदेश में दंगा कराने वाले सीधे ऊपर जाएंगे. चंद्रशेखर आजाद ने अपने ऊपर से हमला कराया है, ताकि उनको पुलिस सुरक्षा मिल सकें, ऐसे लोगों को योगी सरकार सुरक्षा नहीं देगी.
कैसा बड़ा नेता, कभी एमपी , एमएलए नहीं बना
चंद्रशेखर पर हमले को लेकर मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की बराबरी करने के लिए पहले उनको अपने आप को वैसा दर्शाना पड़ेगा. मायावती भी चंद्र शेखर को दलाल कह चुकी हैं. दलालों को सीएम योगी फोन नहीं करेंगे. न हम करेंगे. ऐसे दलाल स्वयं अपने ऊपर हमला करा कर सुरक्षा प्राप्त करना चाहते है. यह लोगों की आदत बन चुकी है. बड़ा नेता अपने आप को दर्शाना चाहते है. यह उनकी सोच बन गई है कि मैं बड़ा नेता बन गया हूं. किस बात का बड़ा नेता है. कितनी बार एमपी, एमएलए बना है. कितने संगठन उसने चलाएं हैं.
दलाली कर रहे है, नेतागिरी नहीं
चंद्र शेखर के जाति फैक्टर को लेकर हमला वाले आरोप पर पलटवार करते हुए रघुराज सिंह ने कहा " हमारे यहां 6 -6 मंत्री हैं, जाति फैक्टर की बात कर रहे हैं क्या हिन्दू जाति का ठेका उसने ही ले लिया है. दलालों के साथ हिंदू समाज नहीं है. आज हिंदू समाज समझ चुका है कि योगी जी के नेतृत्व में हमारा भला है. यह दलाल पैसा लेकर बिक जाते है.इनको दलाली करनी है.नेतागिरी नहीं कर रहे ". वह आगे कहते हैं " यह समाज का भला नहीं कर रहे. यह अपना पेट पालन कर रहे हैं. इनकी हैसियत नहीं कि इनको योगी जी फोन करें .उन्होंने कहा कि योगी जी की पुलिस पर भरोसा है और योगी जी पर भरोसा नहीं है यह बचकाना बयान है और ऐसे लोगों की सोच है कि मैं कैसे बड़ा नेता बन जाऊं. दलाली करते हैं, लेकिन दलाल कभी बड़ा नेता नहीं बन पाते ".
योगी सरकार सिक्योरिटी नहीं देगी
चंद्रशेखर की शांति की अपील और देश के हालात खराब होने वाली बात के जवाब में रघुराज सिंह ने कहा उनकी हैसियत नहीं है कि वह सहारनपुर में बवाल कर के दिखाएं. उत्तर प्रदेश में जो दंगा कराएगा, वह ऊपर ही दिखेगा. उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं करा सकता. हमला कराने का उनका स्वयं का षड्यंत्र है. ताकि सुरक्षा प्राप्त कर अपने आप को बड़ा नेता दर्शा सकें. यह उनकी सोच है. लेकिन योगी सरकार सुरक्षा नहीं देगी.