SDLive News
उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस इस समय एक महिला दरोगा की वजह से सुर्खियों में है. दरअसल, महिला दरोगा ने एक मुस्लिम युवक से शादी के लिए कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है। भाई ने कहा- लव जिहाद हुआ।
जब इस बात की जानकारी महिला दरोगा के भाई को लगी तो उसने एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा से मिलकर शिकायत की. भाई ने कहा कि उसकी बहन लव जिहाद का शिकार हुई है.
एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा दी लिखित शिकायत में भाई ने लकड़ी कारोबारी मोहम्मद ताबिश पर लगाया कि उसने महिला दरोगा का पहले तो ब्रेन वॉश किया, फिर मजारों और मस्जिदों में ले जाने लगा. धीरे-धीरे उसकी बहन का झुकाव इस्लाम की तरफ हो गया. अब मोहम्मद ताबिश बहन पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है, जबकि उसकी बहन धर्म परिवर्तन से इनकार कर रही है.
2017 में दरोगा पद पर हुई थी भर्ती
भाई ने बताया कि उसकी बहन 2017 में दरोगा पद पर भर्ती हुई थी, तभी से उसकी तैनाती बरेली जनपद में ही है. यहीं पर मोहम्मद ताबिश ने बहन को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगा और अब जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है.
महिला दरोगा के भाई ने एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा से कहा कि उसकी बहन का ट्रांसफर शामली, बिजनौर या सहारनपुर कर दिया जाए. भाई की मांग पर फिलहाल एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा ने महिला दरोगा का ट्रांसफर संभल जिले में कर दिया है. हालांकि अभी महिला दरोगा फरार चल रही हैं और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ है.
कोर्ट ने दोनों परिवारों को भेजा नोटिस
मीडिया से बातचीत में महिला दरोगा के भाई ने बताया कि जब दोनों ने एसडीएम सदर की कोर्ट में शादी के लिए आवेदन किया तो कोर्ट की तरफ से एक नोटिस उसके भी घर पर आई. नोटिस में लिखा था कि क्या आप लोगों को शादी से कोई आपत्ति तो नहीं है?