हरदुआगंज | चांदी का मुकुट पहनाकर किया चेयरमैन का स्वागत


SDLive News
हरदुआगंज के चेयरमैन राजेश यादव का मुस्लिम समाज के लोगों ने फूलमाला व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। मोहल्ला गुड़ियाई में आयोजित स्वागत समारोह में लोगों चेयरमैन राजेश यादव को जीत व जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। राजेश यादव ने नगर के चहुमुंखी विकास लाने का वादा करते हुए लोगो का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर वहीद सैफी,फजल सैफी, आदिल सैफी,चांद बाबू,अख्तर बाबूअजीज पहलवान,शाहिद पहलवान,हाजी सलीम, हाज़ी इकवाल,फैजान,शाहिद अब्बासी,शाकिर अली,जुबैर,अशरफ कुरेशी, इमरान राईन, नूरमोहम्मद सैफी, यूनिस अली, सरफुद्दीन सैफी, समीम अहमद आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन विजय यादव ने किया।

 मोहल्ला भीमनगर में हुआ भव्य स्वागत
हरदुआगंज : मोहल्ला भीमनगर में कुशवाह समाज ने चेयरमैन राजेश यादव का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सत्यवीर कुशवाह, दुर्जन कुशवाह, कैलाश कुशवाह, राकेश कुशवाह, राजकुमार कुशवाह, नरेंद्र कुशवाह, लखन उर्फ टैनी कुशवाह आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال