ललित चौधरी
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी से झगड़ा होने के बाद धारदार हथियार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. गंभीर हालत में घायल प्रेमी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
प्रेमी के जीजा की लिखित तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि महिला का अपने ससुराल पक्ष के ही एक युवक से कुछ समय पूर्व प्रेम-प्रसंग हो गया था. जिसके बाद वह दोनों घर से भाग गए थे. लेकिन करीब दो माह पहले दोनों अलग हो गए. जिसके बाद से वह अपने पति के साथ रह रही थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात आरोपी प्रेमी उसके घर पहुंचा और संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. जिस पर प्रेमिका ने धारदार हथियार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. जिसके बाद युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में एसपीआरए बजरंगबली चौरसिया का कहना है कि थाना जहांगीराबाद पुलिस को लिखित तहरीर प्राप्त हुई है. बताया गया है कि एक शादीशुदा महिला ने एक व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट काट दिया है. हालांकि पहले इन दोनों के बीच प्रेम संबंध भी बताए गए हैं. पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है. गंभीर धाराओं में आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.