अलीगढ़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की छापेमारी, हजारों कार्टून सीज़

 

रिपो. कौस्तुभ मणि भारद्वाज

•विभिन्न स्थानों से भरे पेय पदार्थों के नमूने औऱ हजारों कार्टून किए सीज•

•अलीगढ़-।जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट,अपर नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश मिश्रा के संयुक्त निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा अलीगढ़ शहर के मोहल्ला जमालपुर स्थित खाद्य कारोबारकर्ता अकील खान के प्रतिष्ठान वेलवेट ग्रिल केटर्स,नई आबादी थाना क्वार्सी से खेतानकूल ब्रांड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर का एक नमूना जांच के लिए संग्रहित किया गया।

वहीं जमालपुर फाटक से खाद्य कारोबारकर्ता अजीज खान से ब्लिस्लेरी ब्रांड एवं खेतान कूल ब्रांड के पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के दो नमूने संग्रहित कर 26 कार्टन पैकेज ड्रिंकिंग वाटर की बोतल सीज की गई।

खास बात ये है कि इसके अलावा बेगमबाग गली नम्बर तीन पर खाद्य प्रतिष्ठान अभय ट्रेडर्स के मालिक हरी बाबू अग्रवाल से ब्लिस्लेरी एवम खेतान कूल ब्रांड के पैकेजड ड्रिंकिंग वाटर के तीन नमूने संग्रहित कर 119 कार्टून पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की बोतल सीज की गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न ब्रांडो के कोल्ड ड्रिंक एवम जूस के 9 नमूने वास्ते जांच संग्रहित कर  955 कार्टून सीज किए गये।

सभी संग्रहित नमूने खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं साथ ही सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال