अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज के नवनिर्वाचित चेयरमैन राजेश यादव तथा नवनिर्वाचित सभासदों ने शुक्रवार को हरदुआगंज के रुक्मणि विहार में आयोजित एक समारोह में शपथ ली। एसडीम कोल ने नवनिर्वाचित चेयरमैन राजेश यादव व नवनिर्वाचित सभासदों को देश की अखंडता बनाएं रखने की शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित चेयरमैन व सभासदों ने विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा, भारत की प्रभुता और अखंडता बनाए रखने के साथ-साथ कर्तव्य को निष्ठापूर्वक और सद्भावपूर्वक निर्वहन करने की शपथ ली। शपथ लेने के पश्चात तालियों से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। बता दें कि हरदुआगंज नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर भारतीय जनता पार्टी के राजेश यादव ने जीत हासिल की है। शुक्रवार को चेयरमैन व सभासदों को एसडीम कोल भावना विमल ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद चैयरमैन राजेश यादव नगर पंचायत के मुख्य कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने नगर पंचायत का कार्यभार ग्रहण किया। चेयरमैन राजेश यादव नें मीडिया कर्मियों से कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि नगर का विकास तेजी से हो जिसके लिए वह हर सम्भव प्रयास करेंगे और जनता से सहयोग की अपेक्षा है।
इस अवसर पर बरौली विधायक ठा. जयवीर सिंह, ईओ सुचेता अरोड़ा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
देखें शपथ ग्रहण से जुड़ी तस्वीरें,,,