SDLive News
अलीगढ़ में शनिवार को जिले के 5 स्थानों पर नगर निकाय चुनावों की मतगणना होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और शाम तक इस काम को पूरा करके प्रत्याशियों की जीत और हार की घोषणा कर दी जाएगी।
इससे पहले प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं और प्रत्याशियों और कर्मचारियों के लिए निर्देश और गाइडलाइन भी जारी की है। परिणाम आने के बाद कोई भी प्रत्याशी जुलूस, रोड शो, रैली या इस तरह का कोई भी काम नहीं कर सकेगा। जीतने के बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से वापस जाएंगे।
सीसीटीवी में सबसे पहले खुलेंगे पोस्टल बैलेट
जिले के सभी मतगणना स्थलों को सीसीटीवी से लैस रखा गया है और सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना के काम को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाएगा। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की पेटियां खोली जाएंगी और इनकी गणना होगी। इसके बाद ईवीएम और मत पेटियों की गणना शुरू होगी।
प्रत्येक टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए हैं। यहां RO टेबल पर उम्मीदवार या अभिकर्ता बैठेंगे। मतगणना के समय अगर कोई मशीन खराब होती है, तो इंजीनियर मौजूद रहेंगे। वह तत्काल समस्या का निराकरण कराएंगे। मतगणना की राउंडवार फीडिंग की जाएगी एवं उसकी जानकारी दी जाएगी। यहां पर कैमरा, मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेंगी।
धनीपुर मंडी में होगी 8 निकायों की गणना
अलीगढ़ में धनीपुर मंडी समेत सभी तहसीलों में मंडी में मतगणना की जाएगी। धनीपुर मंडी में नगर निगम के लिए हुए मतदान की गणना होगी। इसके साथ ही नगर पंचायत कौड़ियागंज, जलाली, पिलखना, जवां सिकन्दरपुर, मडराक, विजयगढ़ एवं हरदुआगंज की गणना होगी।
वहीं कृषि उत्पादन मण्डी समिति खैर में नगर पालिका परिषद खैर और नगर पंचायत जट्टारी, केएमबी इंटर कॉलेज अतरौली में नगर पालिका परिषद अतरौली और नगर पंचायत छर्रा, शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास में नगर पंचायत इगलास और नगर पंचायत बेसवां और उप कृषि उत्पादन मण्डी समिति गभाना में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर पंचायत गभाना, चण्डौस, पिसावा और बरौली की मतगणना कराई जाएगी।
बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश
मतगणना स्थल पर केवल पास धारक लोग ही प्रवेश कर सकेंगे। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पास के बिना किसी भी व्यक्ति को मतदान स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सुरक्षा के लिए हर जगह पुलिस फोर्स और अर्द्ध सैनिक बल के जवान भी तैनात किए गए हैं, जो गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करेंगे।
पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी, मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे, जो हर एक गतिविधि पर नजर बनाकर रखेंगे। मतगणना कार्मिकों एवं एजेंटों व प्रत्याशियों के वाहन की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान चिन्हित किया गया है। कोई भी अनाधिकृत या बिना पासधारक व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। प्रत्येक राउंड की घोषणा लाउडस्पीकर के जरिए होगी।
एसएसपी ने बताया कि मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ, आग्नेयास्त्र, लाठी, चाकू या अन्य प्रकार के घातक हथियार पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। मतगणना हॉल, कट्रोल रूम एवं डाटा सेन्टर का अधिकारी लगातार निरीक्षण करते रहेंगे। इसके साथ ही जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, उन्हें सुबह 6 बजे समय से मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा।
14 मई को खुलेंगी शराब की दुकानें
जिले में शांतिपूर्ण माहौल रहे और किसी तरह का उत्पात न हो, इसके लिए शराब की दुकानें 13 मई को पूरी तरह से बंद रहेंगी। शराब की दुकानें 12 मई को शाम से ही बंद कर दी गई हैं, जो 14 मई को सुबह 10 बजे ही खुलेंगी। इस दौरान अगर कोई संचालक अवैध रूप से शराब बेंचता पाया गया तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।