फाइल फोटो - मृतक कांतिप्रसाद |
SDLive News
हरदुआगंज। क्वार्सी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्ग किशनपुर स्थित घर में बुधवार दोपहर बरसात के दौरान छज्जे से टाइल टूटकर सिर पर गिरने से हरदुआगंज निवासी अधेड़ की मौत हो गई।
गांव बरौठा निवासी कांतिप्रसाद शर्मा 58 वर्ष किशनपुर के लक्ष्मीबाई मार्ग निवासी बिल्डर मयंक भार्गव के वहां कार चालक थे। बुधवार दोपहर को तेज आंधी के साथ बारिश के दौरान कांति प्रसाद मयंक भार्गव के घर पर बैठे हुए थे। तभी घर की छज्जे के टाइल टूटकर कांतिप्रसाद के सिर पर जा गिरी। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां कांतिप्रसाद को मृत घोषित कर दिया। मृतक बरौठा के पूर्व प्रधान श्याम शर्मा के बड़े भाई हैं। उन्होंने एक बेटा व एक बेटी व पत्नी को रोते बिलखते छोड़ा है।