निखिल शर्मा
शिव मंदिर मार्केट, आगरा रोड़, हरिगढ़ स्थित समाज सेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउण्डेशन के कार्यालय पर सनातनी हृदय सम्राट महाराणा प्रताप जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना ने कहा कि सभी सनातनियों को माँ भारती के सपूत महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। महाराणा प्रताप एक ऐसे सनातनी योद्धा थे जिनके शौर्य से मुगल आक्रांता अकबर थर थर कांपता था। 30 वर्षों तक लगातार कोशिश के बाद भी अकबर उन्हें बंदी नहीं बना सका। महाराणा प्रताप ने मुगलों के बार-बार हुए हमलों से मेवाड़ की रक्षा की। उन्होंने अपनी आन बान और शान के लिए कभी समझौता नहीं किया। विपरीत परिस्थिति में भी कभी हार नहीं मानी। यही वजह है कि महाराणा प्रताप की वीरता के आगे किसी की भी कहानी टिकती नहीं है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना, सचिव लोकेश कुमार सिंघल, उपसचिव अनूप कुमार सक्सैना, राघव जौहरी, अंकित वार्ष्णेय, अमित राठी, आलोक अग्रवाल, भूमिका यादव, भावना गौतम, प्रदीप मिश्रा, राजरानी सक्सैना, प्रभांशु सक्सैना आदि उपस्थित रहे।