SDLive News
अलीगढ़ में नगर निकाय चुनाव को लेकर लगातार पुलिस और प्रशासन की तैयारियां जारी हैं। जिले में निगरानी करने के साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रख रही है। सोशल मीडिया पर गड़बड़ी करने वाले पर NSA तक की कार्रवाई की जा सकती है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिस पूरी सख्ती के साथ काम कर रही है। हर व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और राजनैतिक लोगों की निगरानी की जा रही है।
ग्रुप एडमिन पुलिस को दे सूचना
एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अगर कोई व्यक्ति अमर्यादित, विवादित फोटो, भड़काऊ भाषण, लेख या किसी व्यक्ति या समुदाय विशेष को टारगेट करने वाले वीडियो या पोस्ट अपलोड करता है या फिर इस तरह की पोस्ट शेयर कराता है, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही ग्रुप एडमिन भी इन बातों का ख्याल रखे कि उसके ग्रुप में इस तरह की चीजें बिल्कुल भी न हो। अगर कोई व्यक्ति शहर का माहौल और शांति बिगाड़ने वाली हरकत करता है तो एडमिन तुरंत पुलिस को सूचना दे। अगर एडमिन सूचना नहीं देता है और उसके ग्रुप में इस तरह की गतिविधि होती हैं तो वह भी इसका जिम्मेदार होगा।
तत्काल दर्ज किया जाएगा मुकदमा
पुलिस के अनुसार इस तरह की गतिविधि करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 505/153A/295A /298/188 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ NSA तक की कार्यवाही की जा सकती है। इसलिए फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग अमर्यादित टिप्पणी बिल्कुल भी न करें।
इन नंबरों पर दें सूचना
1- इंचार्ज साइबर सेल - 7839876377
2- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण - 9454401012
3- पुलिस अधीक्षक नगर - 9454401011
4- पुलिस अधीक्षक अपराध - 9454402810
5- क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम - 9454401239
6- क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय - 9454401240
7- क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय - 9454401241
8- क्षेत्राधिकारी अतरौली - 9454401244
9- क्षेत्राधिकारी इगलास - 9454401243
10- क्षेत्राधिकारी खैर - 9454401242
11- क्षेत्राधिकारी गभाना - 9454402803
12- क्षेत्राधिकारी बरला - 9454401245
13- क्षेत्राधिकारी छर्रा - 9454402801
14- City Control Room - 9454402808
15- Rural Control Room - 9454402807
16- Anti Crime/चुनाव Helpline - 9454402817
17- इंचार्ज चुनाव सेल - 9412496765