अलीगढ़ | हरदुआगंज की युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो, बुलंदशहर का रहने वाला है आरोपी युवक, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

 


SDLive News

अलीगढ़ में हरदुआगंज थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक उसे एक होटल में लेकर गया और नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

अब युवक उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है और शादी से भी इनकार कर रहा है। जब पीड़ता ने उसकी शिकायत पुलिस में करने की बात कही तो आरोपी अराजक तत्वों के साथ उसके घर में घुस गया और उसके पिता और परिवार जनों के साथ मारपीट भी की। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाया

पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक बुलंदशहर जिले के पहासू के एक गांव का रहने वाला है। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और फिर कई बार उसके साथ संबंध भी बनाए। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो वह बात टालने लगा।

जब युवती ने ज्यादा दबाव बनाया तो बीते दिनों 15 मार्च को वह उसे अलीगढ़ के एक होटल में अपने साथ लेकर गया। यहां उसने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।

वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी

पीड़िता ने बताया कि जब उसे होश आया तो उसने अपनी हालत देखी और इसका विरोध किया। जिसके बाद आरोपी ने उसे अश्लील वीडियो दिखाई और शादी से इनकार करते हुए कहा कि अगर उसने शादी की बात कही तो वह इसे वायरल कर देगा।

जिसके बाद उसने अपने परिजनों को यह बात बताई। जब उसके परिवार जनों ने आरोपी पक्ष से शिकायत की तो आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उसके पिता के साथ मारपीट की है। वहीं पुलिस ने आरोपी राहुल, बनी, नीरज और अजय कुमार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ अतरौली विशाल चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال