फ्री राशन लेने वालों को झटका, महीने में अब दो बार नहीं एक बार ही मिलेगा गेहूं-चावल

 

SDLive News

फ्री राशन पाने वालों को बड़ा झटका लगा है। कोरोना काल से गरीबों को महीने में दो बार दिया जा रहा राशन अब केवल एक बार ही मिलेगा। सरकार से आदेश न मिलने की वजह से इस माह के मुफ्त राशन वितरण पर रोक लगा दी है। कोरोनाकाल से गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा था। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। कई दफा इस योजना को संचालित करने की समयावधि बढ़ा दी गई थी। इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को पांच किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से राशन मुफ्त दिया जा रहा था। हालांकि यूपी सरकार की ओर से भी माह में एक दफा मुफ्त में राशन दिया जा रहा है।

यानि गरीबों को माह में दो बार मुफ्त में राशन दिया जाता रहा है, लेकिन इस माह से केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन नहीं बांटा गयाहै। यह वितरण हर माह की बीस तारीख से किया जाता था। इस दफा राशन नहीं बांटा गया तो लोगों में खलबली मच गई। राशन विक्रेताओं ने राशन देने से इंकार किया है। फिलहाल पूर्ति विभाग ने राशन वितरण पर रोक लगा दी है। इसकी वजह यह बताई गई है कि शासन की ओर से प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के तहत राशन बांटे जाने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। साथ ही राशन का आवंटन भी नहीं किया गया है। 

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال