SDLive News
अलीगढ़ में होली और शब-ए-बारात को देखते हुए प्रशासन लगातार एलर्ट है। हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन ने फाग महोत्सव से पहले शहर की प्रमुख मस्जिदों को ढ़कवा दिया है। जिससे कि होली के रंग मस्जिदों पर न पड़े और किसी तरह का माहौल न बिगड़े।
शहर की प्रमुख मस्जिदों को इस बार ढ़क दिया गया है। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है, जब शहर की तीन मस्जिदों को ढ़का गया है। हर साल सिर्फ अब्दुल करीम चौराहा स्थित शीशेवाली मस्जिद को ही ढ़का जाता था। लेकिन इस बार देहलीगेट और कनवरीगंज की मस्जिद को भी ढ़क दिया गया है। जिससे कि उस पर रंग न पड़े।
धार्मिक सौहार्द्ध बनाए रखने को ढ़कते हैं मस्जिद
संवेदनशील जिलों की सूची में शामिल अलीगढ़ में बीते सालों में कई बार त्योहारों के दौरान माहौल बिगड़ चुका है। त्योहारों के दौरान ही कई विवादों ने दंगों का रूप भी ले लिया था, जिसके कारण कई दिनों तक शहर और जिले का माहौल खराब रहा।
जिसके चलते पिछले कुछ सालों में अब हर साल मस्जिदों को ढ़क दिया जाता है। इसके साथ ही लोगों को भी जागरुक किया जाता है कि वह मस्जिद के आसपास अगर रंग खेलते हैं तो सतर्कता बनाकर रखें, जिससे कि होली का रंग मस्जिद या किसी नमाजी के ऊपर न पड़े और शहर में सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे।
संवेदनशील इलाकों में मुस्तैद है पुलिस
शहर और ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने होलिका दहन के संवेदनशील प्वाइंटों को चिन्हित करके रखा है। इन सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात की गई है और लगातार लोगों पर नजर रखी जा रही है। बावर्दी पुलिस कर्मियों के साथ ही सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जरा भी संदेह होने पर तत्काल पूछताछ की जाए और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही चिन्हित स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मी किसी तरह की गड़बड़ी होने पर इसकी जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दें।