SDLive News
अलीगढ़ में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर एलमपुर गड़िया के पास ऑटो चालक पहले बच्ची को बहलाकर अपने साथ लेकर गया और फिर सड़क किनारे ऑटो खड़ा करके उसने दुष्कर्म का प्रयास किया।
जब बच्ची ने इसका विरोध किया और चिल्लाई तो आरोपी ने उसे गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया। इस दौरान वहां से गुजरने वालों ने जब बच्ची की आवाज सुनी तो उन्होंने ऑटो चालक को पकड़ लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
मजदूर परिवार की है बच्ची
अलीगढ़ में मजूदर परिवार काफी हैं, जो यहां रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। मूल रूप से बिहार का रहने वाला एक परिवार कठपुला के पास झुग्गी बनाकर रहता है। रविवार देर शाम को एक बच्ची अपनी झोपड़ी के बाहर थी। इसी दौरान आरोपी ऑटो चालक वहां पहुंचा और उसे चीज देने के बहाने अपने साथ ले गया।
इसके बाद आरोपी ने बच्ची को कुछ दूर लेकर जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर डाला। हालांकि वहां से गुजरने वाले लोगों ने बच्ची को बचाया और आरोपी को पुलिस के हवाले किया। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा।
दूसरे समुदाय का है आरोपी, थाने में हुआ हंगामा
बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी सराय रहमान निवासी सलमान के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। घटना की सूचना मिलने पर बन्नादेवी और लोधा थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। वहीं गैर समुदाय के व्यक्ति के जरिए बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने की खबर फैलने पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती समेत भाजपाई थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस बनी वादी, दर्ज किया मुकदमा
घटना के बाद से बच्ची के परिवार का अभी पता नहीं चल पाया है। परिवार मजदूरी करता है और मजदूरी करने के लिए जाता है। इसलिए पुलिस ने खुद ही वादी बनकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रसलगंज चौकी प्रभारी संजीव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।