अलीगढ़ के इस थाने के इंस्पेक्टर टैंट-मैट डालकर छुपा रहे थे गंदगी,एसएसपी ने लगाई लताड़

 

SDLive News

अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना इंस्पेक्टर को एसएसपी के वार्षिक निरीक्षण से पूर्व थाने में टेंट लगवाकर और जमीन पर मैट डलवारकर गंदगी पर पर्दा डालना भारी पड़ गया। एसएसपी इस दिखावे को देख बेहद नाराज हुए। उन्होंने इंस्पेक्टर को लताड़े हुए कहा कि शादी में नहीं, निरीक्षण के लिए थाने आया हूं, हटाओ टेंट-मैट। टेंट हटाने के दौरान वहां अव्यवस्था फैल गई। इस पर एसएसपी ने निरीक्षण निरस्त कर दिया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही एसपी सिटी को मामले की जांच सौंपी है। बन्नादेवी थाने में एसएसपी का सोमवार को वार्षिक निरीक्षण तय था। वह समय पर वहां एसपी सिटी कुलदीप सिंह, आईपीएस पुनीत द्विवेदी (सीओ-2) व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों के साथ पहुंचे। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक थाना प्रभारी बन्नादेवी द्वारा थाना परिसर की गंदगी को टेंट तथा मैट से ढक दिया गया था। सफाई व्यवस्था सही नहीं की गई थी। इस पर एसएसपी ने थाने का मुआयना निरस्त किया और तत्काल मौके पर ही मैट हटवाए, टेंट खुलवाया। 

इसके एक हफ्ते बाद तिथि निर्धारित कर फिर से मुआयना करने को कहा है। इधर, मुआयना संबंधी तैयारियां समय से न करने के लिए जांच शुरू कराई गई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी गई है। इधर, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि सभी थानेदारों के लिए यह चेतावनी है कि वह अपनी लापरवाही पर पर्दा डालकर अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश न करें। वरना, मौके पर ही सस्पेंड कर दिया जाएगा। अपनी जिम्मेदारी को समझें और तय समय पर चीजों को दुरुस्त करें और अधिकारियों के समक्ष वास्तविक स्थिति पेश करें।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال