SDLive News
अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गूलर रोड मित्र नगर में गुरुवार रात 4 हथियार बंद बदमाशों ने एक समाचार पत्र संचालक के घर में लूटपाट की। बदमाश मीडियाकर्मी के घर घुसे और हथियारों के बल पर पहले जमकर मारपीट की। इसके बाद उन्होंने पूरे घर को धमकाकर कब्जे में ले लिया।
इसके बाद आरोपियों ने पूरे घर में जमकर उथल पुथल की और घर में रखी नकदी और जेवर लूटकर वहां से भाग गए। घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी और क्षेत्रिय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
20 लाख रुपए की नकदी-जेवर लूटे
गूलर रोड के मित्र नगर में पत्रकार संजय कुमार के अखबार का कार्यालय और घर है। नीचे अखबार का कार्यालय चलता है और ऊपर उनका घर है, जहां पर पूरा परिवार रहता है। पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार रात कुछ हथियार बंद बदमाश उनके घर में घुसे और तमंचे के बल पर लूटपाट की।
बदमाशों ने हथियारों के बल पर पूरे घर को कब्जे में ले लिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने उनके घर में रखे 2 लाख रुपए नकद और लगभग 18 लाख रुपए के जेवर लूट लिए। वह उन्हें मारने की धमकी दे रहे थे, लेकिन उन्होंने जब बताया कि वह हार्ट पेंशेंट हैं तो आरोपियों ने उन्हें छोड़ दिया।
बेटी की शादी के लिए जुटाए थे जेवर
पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि चार बदमाश उनके घर पर घुसे थे। सभी के हाथ में हथियार थे। घर में घुसने के साथ ही उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी के डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया और उखाड़कर अपने पास रख लिया। इसके बाद वह कमरों में सारा सामान फेंकने लगे।
उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवर इकट्ठे करके रखे थे, आरोपी यह जेवर और उनके घर में रखी नकदी अपने साथ ले गए। घर के लोगों ने जब उनका विरोध करना चाहा तो उन्होंने मारपीट की और जान से मारने की भी धमकी दी।
पूर्व विधायक भी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक संजीव राजा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ितों से हालचाल जाना और पुलिस अधिकारियों से मांग करके आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही। पूर्व विधायक के साथ महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णानंद पुरी महाराज भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी पीड़ितों को ढ़ाढस बंधाया और कहा कि वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर कदम पर साथ रहेंगे।
मुकदमा दर्ज, गठित हुई टीमें
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं, उसने भी पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मामले के जल्द खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया है और जल्दी ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।