प्यार में धोखा मिला तो नाबालिग ने छोड़ा घर, स्टेशन पर गुनगुनाता मिला- न जाने क्यों तेरा मिलकर...

DESK SDLIVE NEWS

बरेली में रेलवे स्टेशन पर इश्क के गीत गुनगुना रहे मुजफ्फरनगर के 16 वर्षीय किशोर को राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी ने सिर्फ इसलिए पकड़कर हवालात में डाल दिया कि कहीं वह ट्रैक पर कूदकर जान न दे दे। किशोर के परिजनों से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी। इसके बाद शनिवार को किशोर को अनाथालय भेजा गया। जीआरपी कर्मियों ने बताया कि किशोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। जब पकड़ा तो किशोर यही गीत गुनगुना रहा था न जाने क्यों तेरा मिलना बिछड़ना याद आता है।

जीआरपी के इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना था कि जब तक  परिजन बरेली नहीं आ जाते हैं तब तक किशोर को अनाथालय में रखा जाएगा। उसे अनाथालय भेजा जा चुका है।

 

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال