ब्यूरो, अभिषेक चौधरी
इंटरनेट मीडिया पर परवान चढ़े प्यार में पागल युवती प्रेमी सेमिलने हरिद्वार से अलीगढ़ के हरदुआगंज आ गई। जिसकी तलाश में जुटी हरिद्वार की पुलिस शनिवार को गांव बुढासी से बरामद कर साथ ले गई।
उत्तराखंड के हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक ढावा संचालक की 19 वर्षीय कक्षा दसवीं की छात्रा का इंटरनेट मीडिया पर हरदुआगंज के गांव बुढासी निवासी दिव्यांग युवक से संपर्क हो गया। बातचीत का सिलसिला बढ़ने पर दोनों में प्यार इजहार हुआ तो साथ रहने की कसमें खा ली।
युवती की मां ने बताया कि 25 नवंबर की सुबह युवती कोचिंग जाने की कहकर घर से निकली और लापता हो गई। थाने सूचना देने पर पुलिस सक्रिय हुई तो युवती के फोन की लोकेशन अलीगढ़ मिलने पर एक दिसंबर को हरिद्वार की पुलिस टीम अलीगढ़ आकर युवती की तलाश में जुट गई।
शनिवार को गांव बुढासी से युवती को बरामद कर लिया। अरोपित युवक फरार हो गया। एसएचओ ब्रजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस युवती को साथ लेकर लौट गई।