DESK SDLIVE NEWS
रावत शिक्षा समिति दिव्यांग नि शुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र हाथरस के प्रांगण में विश्व विकलांग दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूम धाम से किया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर वासुदेव माहौर डॉ एम एल रावत ने सयुंक्त रुप से मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया व मुख्य अतिथियों का अंगवस्र प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनन्दन कर शिक्षा प्राप्त कर रहे मूक वधिर दृष्टिहीन मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के नाटक नृत्य द्रष्टिहीन स्वागत एवं देश भक्ति गीत कार्य क्रम देख आथितियो को तालियां बजाने पर विवश कर दिया एवं मुख्य अतिथियो द्वारा बच्चों को नगद पुरस्कार डौली माहौर वासुदेव माहौर डॉ एम एल रावत व दिव्यांग जन विकास संगठन दिव्यांग सैना की जिला अध्यक्ष राजमाला आदि ने 500रु पुरस्कार स्वरुप दिये।
मुख्य अतिथि डौली माहौर वासुदेव ने अपने अनुमोदन में कहा दिव्यांग जन की सेवा नारायण भगवान के समान है नर सेवा नारायण सेवा है मेरे परिवार का सोभाग्य है कि संस्था अध्यक्ष डॉ एम एल रावत व राजमाता बहन जो सौ प्रतिशत दिव्यांग होते हुए दिव्यांग जन की सेवा करती है इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और इनकी अनुकम्पा से आने का मोका मिलता है मैं रावत जी के इस कार्य में अपना सारा जीवन दिव्यांग सेवा कर दिया इसके इस त्याग सेवा भाव की भुरी भुरी प्रशंसा करते हैं अन्त में संस्था अध्यक्ष डॉ एम एल रावत राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन जिला मान्यता प्राप्त पत्र कार एसोसिएशन संरक्षक ने कहा इस बर्ष मूक वधिर दृष्टिहीन के साथ मानसिक दिव्यांगो को भी आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र में सुविधाएं के साथ स्वरोजगार स्थापित हेतु प्रशिक्षण उपरांत रोजगार स्थापित कराया जाएगा व श्रृंखला पर रोजगार दिया जाएगा जिससे सभी दिव्यांग आने पैरों पर खड़ा हो सकें।
इसी श्रृंखला पर वर्क शॉप चालु कर दिया गया है अन्त में सभी अतिथियों व दिव्यांग जन का आभार व सभी को सलपाहार वितरण कर समापन किया मौके पर मुनेन्द्र कुमार काना सुभाष चन्द्र अर्चना देवी कल्पना शर्मा सपना आदि मौजूद रहे।