राशन कार्ड में दत्ता की जगह 'कुत्ता' लिखा तो अधिकारी के सामने भौंकने लगा शख्स, वीडियो वायरल

निखिल शर्मा

पश्चिम बंगाल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स सरकारी अधिकारी को बीच सड़क पर रोककर कुत्ते की तरह भौंकने लगा. दरअसल, पूरा मामला राशन कार्ड में नाम गलत होने से शुरू हुआ. यहां एक शख्स का नाम राशन कार्ड में दत्ता की जगह 'कुत्ता' छप गया था. वह कई बार इसे ठीक कराने सरकारी दफ्तर गया था लेकिन, फिर भी नाम में सुधार नहीं किया गया. 

श्रीकांत दत्ता ने विरोध का एक तरीका निकाला. उसने बीच सड़क पर सरकारी अधिकारी की गाड़ी को रोका और उनके सामने कुत्ते की तरह भौंकने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे श्रीकांत दत्ता सड़क पर अधिकारी की गाड़ी रोककर अधिकारी के सामने भौंक रहा है. हालांकि, अधिकारी ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह लगातार भौंकता रहा. पहले अधिकारी को मामला समझ नहीं आया लेकिन, मामला समझने के बाद उन्होंने दत्ता को गलती में सुधार करने का आश्वासन दिया है।

और नया पुराने

نموذج الاتصال