अलीगढ़ | हरदुआगंज के गांव बरौठा में मजदूरी मांगने पहुंचे मजदूर को प्रधानपति दिखाने लगा अकड़, पुलिस ने भेजा जेल


निखिल शर्मा

हरदुआगंज: थाना क्षेत्र के गांव बरौठा में मनरेगा के तहत मजदूरी करने के कई माह बाद भी मजदूरी का भुगतान न होने पर ग्राम प्रधान से भुगतान की मांग करने पहुंचे मजदूर को प्रधानपति अकड़ दिखाते हुए धमकी देने लगा। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने प्रधानपति को शांतिभंग की कार्रवाई में जेल भेजा।

बरौठा निवासी किशनपाल ने बताया कि पिछले दिनों मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में कार्य किया था। कई बार मांग करने पर भी मजदूरी के रुपये खाते में न भेजने पर किशनपाल प्रधान के पास मजदूरी के रुपये मांगने पहुंचा, आरोप है वहां प्रधानपति सुभाषचन्द्र अकड़ दिखाते हुए अभद्रता करने लगा और धमकी देने लगा।

हरदुआगंज थाना प्रभारी बृजपाल सिंह ने बताया कि मजदूर को धमकाने पर प्रधानपति सुभाष को हिरासत में लेकर जेल भेजा है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال