डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
कानपुर में विकास दुबे एनकाउंटर में शामिल रहे दरोगा की जहर खाने से मौत के मामले में महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच एक महिला एसीपी को सौंपी गई है. दरोगा की पत्नी का आरोप है कि फजलगंज में तैनाती के समय महिला सिपाही से उनके पति के संबंध हो गए थे. महिला उन पर शादी का दबाव बना रही थी.
आरोपी महिला कांस्टेबल |
कानपुर में विकास दुबे एनकाउंटर में शामिल रहे दरोगा की जहर खाने से हुई मौत मामले में एक महिला कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. दरोगा की पत्नी पूनम सिंह ने फजलगंज थाने की महिला कांस्टेबल पर आत्महत्या के लिए उकसाने ने की एफआईआर दर्ज कराई है.10 नवंबर को जहर खाया थागौरतलब है कि दरोगा अनूप सिंह ने 10 नवंबर को जहर खा लिया था. इसके बाद उसे रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां 14 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी.