ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
जनपद के हरदुआगंज इलाके के एक गांव में रविवार को महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ पीड़िता की पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करने पर सोमवार को पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंच गयी| एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में महिला ने आरोप लगाया है कि गांव का ही एक युवक काफी समय से उस पर बुरी नजर रखता है इसकी शिकायत उसने अपने पति से की तो वह उससे रंजिश मानने लगा। रविवार को समय सुबह करीब 10:00 बजे की वह जब घर पर अकेली थी तो मौका पाकर आरोपी नागेंद्र उसके घर में घुस आया और उसके साथ बुरी नीयत से अश्लील हरकत करते छाती को पकड़ लिया। जब उसने शोर मचाया तो मौहल्ले के संजीव व अन्य बहुत से लोग मौके पर आ गये जिन्होंने मुझे बचाया और मेरे साथ विरोध करने पर नागेंद्र ने मेरे साथ घर के अन्दर मारपीट की जिससे मेरे सिर व कौहनी पर गम्भीर चोटें आई। जब मैंने अपने पति को उक्त घटना के बारे में बताया कि मेरे साथ नरेन्द्र ने उक्त घटना की है तो सूचना पर मेरे पति घर पर आये और आकर उक्त नरेन्द्र के पिता से घटना की बावत शिकायत की तो आरोपी और उसके पिता आदि ने उसके पति व जिठानी के साथ भी लात घूसों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने दी| घटना की रिपोर्ट करने थाना हरदुआगंज गये तो वहां हमारी कोई रिपोर्ट नहीं लिखी और नही कोई डाक्टरी कराई। शिकायती पत्र में कहा है कि इलाके के दरोगा अरविन्द यादव ने पीड़िता के पति व जेठ आदि का धारा 151 सी०आर०पी०सी० के अन्तर्गत चालान कर दिया| फिलहाल एसएसपी ने मामले में जाँच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है|
ये था मामला
साधुआश्रम पुलिस चौकी अधीन सफ़ेदपुरा गांव में एक किसान के खेत में दबंगो ने अपने खेत का पानी निकाल दिया, जिससे उसकी फसल पानी में डूबकर ख़राब हो रही है| पीड़ित किसान ने दबंगो से पानी को अपने खेत में छोड़ने पर विरोध जताया तो मारपीट कर धमकी दे डाली| जिसकी शिकायत रविवार सुबह पुलिस कट्रोम रूम 112 पर की गयी| मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित किसान को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने की सलाह देकर इतिश्री कर ली| ११२ नम्बर की पुलिस टीम की सलाह पर पीड़ित किसान हरदुआगंज पुलिस को लिखित शिकायत लेकर पंहुचा| शिकायत पर जाँच करने पुलिस ने आरोपियों को ऐसी घुट्टी पिलाई कि पुलिस को जाते ही आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर पर धावा बोल दिया| घर की महिलाओं को दबंगो ने बेरहमी से पीट दिया, और बुरी नीयत से छेड़छाड़ कर दी| मारपीट में घायल महिलाये अपनी शिकायत लेकर हरदुआगंज पुलिस के पास गयी तो पुलिस ने उन्हें घंटो थाने में बिठाये रखा और मारपीट और छेड़छाड़ करने के आरोपी को थाने में मेहमान की तरह घुमाया| कुछ देर बाद पुलिस ने पीड़िता के ही परिजनों को १५१ सीआरपीसी की धाराओं में कार्रवाई कर दी|