रिपो. राकेश कुमार
गोधा। कोतवाली क्षेत्र के खेतों में बीमारी से ग्रसित एक गाय तड़पती रही नहीं पहुंचा वहां कोई भी बजरंग दल कार्यकर्ता ना हीं पहुंचा कोई भक्त, उस गाय ने तड़पते- तड़पते दम तोड़ दिया। वहीं, स्थानीय पशु चिकित्सालय से भी किसी ने सुध नहीं ली। अब उसमें कीड़े भी पड़ गये हैं। तथा आबारा कुत्ते उसको खींच खींच कर ले जा रहे हैं।
ये कैसा मंजर है। कहां चले गए सब गौ सेवक ?