ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के गंगीरी में बकरी चराने के दौरान महिला को दौरा पड़ गया। इससे वृद्धा पोखर में गिर गई और उसमें डूब गई। घर न पहुचंने पर रात भर वृद्धा के स्वजन उसे तलाशते रहे। गुरुवार को वृद्धा का शव पोखर मिला। सूचना पर पहुंचे उसके परिजनों ने शव को बाहर निकाला।
बकरी चराने गई थी महिला
कस्बा गंगीरी निवासी वृद्धा रामवती पत्नी किशोरीलाल बुधवार की शाम कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के निकट बकरी चराने गई थी। बकरी चराने के दौरान वह वहां पोखर के किनारे बैठ गई। उसी समय उसे दौरा पड़ गया और वह पोखर में गिर गई। रात तक जब वह घर नही पहुंची तो उसके परिजनों को चिंता हुई।
वह वृद्धा को खोजते रहे। गुरुवार को लोगों ने पोखर में धोती को तैरते हुए देखा और स्वजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे उसके स्वजनों ने वृद्धा के शव को पोखर से बाहर निकाला। जिस पर वहां भीड़ लग गई और परिजनों में कोहराम मच गया।