◆ टोल मैनेजर ने दर्ज करायी रिपोर्ट
टोल मैनेजर सोमवीर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गभाना के सोमना स्थित टोल प्लाजा पर एसकेएम कांट्रेक्टर सर्विस कंपनी टोेल वसूलती है। बुधवार की रात्रि में करीब साढ़े आठ बजे एक स्कार्पियो आई और बिना टोल चुकाए बैरियर को तोड़ते हुए निकली। वहां मौजूद टोलकर्मी चरण सिंह बैरियर को ठीक करने लगा। इसी बीच कार कुछ व्यक्ति आए और टोलकर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। आरोपित जान से मारने व टोल न चलने देने की धमकी देते हुए भाग गए। बताया जा रहा है कि वह गाड़ी छर्रा विधायक की थी।
#Aligarh
• सोमना टोल पर कर्मचारियों के साथ केबिन में घुसकर मारपीट
• घटना सीसीटीवी में कैद
• मारपीट करने वाले भाजपा विधायक के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं
◆ इनका कहना है
इस संबंध में एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि टोल मैनेजर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर महुआखेड़ा थाना के कपिल विहार कालोनी निवासी मोहित शर्मा व जसवीर क्यामपुर महुआखेड़ा को शांतिभंग में बंदी बनाया गया है।
घटना निंदनीय है। गभाना के भीमपुर में धान की कटाई हो रही थी। मेरी गाड़ी से ड्राइवर लेबर को छोड़ने गया था। लौटते में यह घटना हुई। एसपी सिटी से कह दिया है कि निष्पक्ष कार्रवाई करें। अगर मारपीट करने वाले पकड़ में नहीं आते तो मैं पकड़वाउंगा।
- रवेंद्रपाल सिंह, विधायक छर्रा