अलीगढ़। कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, मेरठ के युवक की मौत

ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़

मथुरा बाईपास पर गाँव शाहपुर कुतुब के पास शुक्रवार की सुबह कैंटर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक कैंटर छोड़कर भाग गया।

हेलमेट नहीं लगाए थे बाइक सवार

मेरठ के शास्त्री नगर निवासी 22 वर्षीय कमल सिंह एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। शुक्रवार को मोहल्ले के ही दोस्त कृष्णा के साथ बाइक से आगरा जा रहा था। कृष्णा को किसी परीक्षा में शामिल होना था। दोनों ही हेलमेट नहीं लगाए थे। सुबह करीब छह बजे शाहपुर कुतुब के पास पीछे से आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। लोगों की भीड़ इकट्ठा होती देख चालक मौके से फरार हो गया।

अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बाइक सवार दोनों घायल युवकों को पुलिस ने लोगों की मदद से जवाहर लाल नेहरू (जेएन) मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां कमल की मौत हो गई। कृष्णा का इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है। कमल के पिता अच्छे लाल की तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

मनोरंजन वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

https://youtu.be/hgLxgkLwPPQ

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال