ब्यूरो डेस्क अलीगढ़
थाना गोंडा क्षेत्र के गांव सलामतपुर निवासी वीरेंद्र (27 वर्षीय) पुत्र बच्चू सिंह 3 दिन पूर्व इगलास क्षेत्र के गांव मौजीपुर अपनी ससुराल के लिए निकला था लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा युवक की 7 माह पूर्व शादी हुई थी, परिजन तलाश कर रहे थे नहीं मिलने पर पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दे दी। सोमवार की सुबह गोंडा क्षेत्र के एक स्कूल में युवक का शव स्कूल की छत पर मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए इसी दौरान मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने मृतक की शिनाख्त वीरेंद्र के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।